मधुबनी - लदनियां से हरिश्चंद्र यादव की रिपोर्ट।
लदनियां थाना क्षेत्र के हरही गांव से बीते 1 जुलाई को नाबालिग लड़की के हुए अपहरण के मामले में पुलिस ने शनिवार की शाम योगिया से अपहृत को बरामद कर अपहर्ता को गिरफ्तार कर लिया। बरामद की गई नाबालिग अपहृत को पुलिस ने चिकित्सकीय जांच और 164 का बयान के लिए भेजा है, वहीं सिधपकला का रहनेवाला अपहर्ता राजमिस्त्री सूरज महतो उर्फ सूर्यनारायण महतो (54) को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उक्त मामले को लेकर थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहा कि थाना क्षेत्र के हरही गांव से बीते 1 जुलाई को सिधपकला के एक राजमिस्त्री सूरज महतो द्वारा नाबालिग लड़की को अपहरण कर लिए जाने की घटना को लेकर अपहृत बालिका के पिता सुफल पंडित ने आवेदन दिया था। जिस आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करने के बाद अनुसंधानकर्ता पुलिस एएसआई राजकेशर सिंह ने शनिवार की शाम गश्ती के दौरान योगिया चौक स्थित एक चाय की दुकान से दोनों को दबोचा। जिसमें अपहृत नाबालिग लड़की की चिकित्सकिय जांच और 164 का बयान दिलाने के लिए जहां मधुबनी भेजा गया वहीं अपहर्ता को रविवार को न्यायिक हिरासत में मधुबनी भेज दिया गया है।

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.