Header Ads Widget

प्राइवेट स्कूल एंड चेल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शुमैल अहमद ने सरकार से स्कूल खोलने की मांग ।



न्यूज डेस्क। प्राइवेट स्कूल एंड चेल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शुमैल अहमद ने सरकार से मांग की है की अब कोरोना का असर करीब करीब खतम हो चुका है।अब क्लास 1 से 11 तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूल खोल दिया जाए और एजुकेशन सिस्टम फिर से बहाल किया जाए।

एड्यूजिकेशनल इंस्ट्यूट के लंबे समय तक बंद रहने से छोटे बच्चे के शिक्षा पर बहुत असर पड़ा है। PSCWA के प्रेसिडेंट शुमैल अहमद ने कोरोना अवधि में टीचर और डायरेक्टर की परेशानी और सरकार का ध्यान नहीं दिए जाने पर बड़ी दुशवारीयों का भी जिक्र किया। देखें एक ख़ास रिपोर्ट


#school reopen

#covid