अररिया- SON OF SIMANCHAL GYAN MISHRA
नरपतगंज अंचल को बर्षो बाद मिले एक ऐसे ईमानदार,काम के प्रति बफादार, सबका सुनने वाला पदाधिकारी जो ना तो कभी इस अंचल को मिला था, और ना कभी आ पायेंगे। एडुटेरिया के संचालक सह नरपतगंज के सबसे ईमानदार सीओ प्रवीण कुमार सिंह एक ऐसे इंसान हैं जिसका कोई जोड़ नहीं, लाखों छात्रों के चहेते मार्गदर्शक प्रवीण कुमार ने बताया कि हमें जीवन में हमेशा बेहतर कर्म करते रहना चाहिए फल अवश्य मिलेंगें, उसके बाद सीओ प्रवीण कुमार ने अपने विदाई उपरांत अंचल मुख्यालय में सभी कर्मचारियों को ईमानदारी पूर्वक कार्य करने की दिशा निर्देश दिये, जिससे समाज में सभी सुख शांति से जी सके। सीओ के विदाई कार्यक्रम के अध्यक्षता बीडीओ रंजीत कुमार सिंह के द्वारा किया गया, प्रमुख कंचन माला देवी ने कहा कि सीओ साहब के कार्यकाल में अंचल के सभी कार्यों का निष्पादन बहुत सही तरीके से हुआ, विदाई के समय प्रखंड प्रमुख कंचन माला देवी ने साल देकर सीओ को सम्मानित किया। विदाई समारोह में उपस्थित नरपतगंज के पूर्व प्रमुख मनोज यादव, नरपतगंज थाना अध्यक्ष एम ए हैदरी, जिलापरिषद प्रतिनिधि अशोक भगत, मुखिया संघ के अध्यक्ष अशोक प्रिंस,कार्यपालक सहायक चंदन कुमार पासवान, सतीश कुमार के साथ साथ प्रखंड एवं अंचल कार्यालय के कर्मी आदि मौजूद थे।