अररिया ज्ञान मिश्रा
बुधवार को बीपीएससी अस्सिस्टेंट इंजीनियर परीक्षा में भागकोहलिया निवासी समाजसेवी सुलोचना देवी व रामानंद चौधरी की पुत्री पूजा कुमारी ने सफलता हासिल कर शहर का नाम रौशन किया है। पूजा ने स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर से मैट्रिक व इंटर की पढ़ाई कर के एनआईटी दुर्गापुर से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की है। पूजा के बीपीएससी रिजल्ट आने से परिवार सहित रिश्तेदारों और भागकोहलिया पंचायत के लोगो में हर्सोल्लास का माहौल है। बीपीएससी एग्जाम सफल करने वाली पूजा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने अभिभावक व शिक्षक के साथ अपनी लगन को दिया है। वही रिजल्ट में नाम आने के बाद पूजा को बधाइयों का सिलसिला जारी है। जिसमे फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी ,प्रकाश चौधरी , पूर्व प्रमुख अशोक विश्वास ,मनोज झा,सूरज चौधरी,रमन झा ,मनोज चौधरी ,करन कुमार पप्पू , साजहां शाद ,जुगनू अंसारी,सैफ अली खान ,हजरत अली ,नीलेश सिंह सहित अन्य ने भी बधाई दी।