Header Ads Widget

भागलपुर सोना लूट कांड मुख्य आरोपी बिट्टू सहित दो शातिर अपराधी गिरफ्तार - बिहपुर के अमरपुर में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने की योजना बना रहे थे अपराधी - दो देशी कट्टा, 11 गोली, 250 ग्राम गांजा, चिलम व एक डीवीएस मोटरसाइकिल किया बरामद



नवगछिया : भागलपुर में हुए सोना लूट कांड मामले के आरोपी बिट्टू चौधरी सहित तीन अपराधियों को नवगछिया पुलिस ने अवैध हथियारों साथ गिरफ्तार कर लिया है. नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज के निर्देशन में बुधवार की रात बिहपुर, खरीक और झंडापुर थाना पुलिस के द्वारा की गई संयुक्त कार्रवाई में पुलिस को सफलता मिली है. गिरफ्तार अपराधियों में एक आरोपी सोनवर्षा निवासी बिट्टू चौधरी, गोपालपुर थाना क्षेत्र के डीमहा निवासी कुख्यात अपराधी छोटुवा का भांजा दिलखुश कुमार एवं नवगछिया तेतरी निवासी सोनू कुमार शामिल है. इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने अपराधियों के पास से दो देशी पिस्तौल, ग्यारह जिंदा कारतूस 250 ग्राम गांजा, चीलम व एक बिना नंबर की टीवीएस बाईक भी बरामद किया है. नवगछिया में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि सभी अपराधियों को बिहपुर थाना क्षेत्र के अमरपुर गांव से गिरफ्तार किया गया है. सूचना मिली थी कि सभी अपराधी अमरपुर गांव में गोपाल शर्मा के बासा पर हार्वे हथियार लेकर एकत्रित हुए हैं. वे किसी बड़े अपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए योजना बना रहे है. सूचना पर एसडीपीओ दिलीप कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया और बिहपुर, खरीक, झंडापुर थाना द्वारा छापेमारी की गयी कर तीनों अपराधियों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. एसपी ने कहा कि गिरफ्तार सभी तीनो अपराधियों का आपराधिक इतिहास रहा है. बिट्टू चौधरी फरवरी माह में भागलपुर में हुए सोना लूटकांड मामले का मुख्य आरोपी है. जबकि दिलखुश पर हत्या, लूट, रंगदारी व आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है. बीते सप्ताह ही वह एक मामले जमानत पर जेल से बाहर आया है. मामले में बिहपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है जबकि तीनों अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.