Header Ads Widget

सीतामढ़ी में यूथ प्रेस क्लब का गठन,सभी पत्रकारों को एकसाथ लेकर चलने का लिया संकल्प।।



रंजीत कुमार, सीतामढ़ी

सीतामढ़ी में रविवार को गोयनका कॉलेज परिसर में यूथ प्रेस क्लब की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। क्लब के संरक्षक आनंद बिहारी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में संगठन की मजबूती के अलावे सोशल मीडिया पत्रकारों के विरुद्ध बयानबाजी करने वाले कथित लोगो के मुद्दे पर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान संगठन को सुचारू रूप से चलाने के लिए रोस्टर आधारित बैठक का शेड्यूल तैयार करने का निर्णय लिया गया। साथ ही समयबद्ध तरीके से क्लब की बैठकें आयोजित कराने का भी निर्णय लिया गया।

बैठक के दौरान सर्वसम्मति से उपस्थित दर्जनों पत्रकारों के द्वारा कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में आनंद बिहारी सिंह को मनोनीत किया गया। जिसमें एक स्वर से ताली के साथ स्वागत भी की गई। वहीं सचिव सलमान सागर को बनाया गया।कोषाध्यक्ष पद पर राहुल कुमार को मनोनीत किया गया। अन्य पदों के लिए विस्तार सिर्फ 2 सप्ताह के लिए की गई।आगामी 19 जून को सर्वसम्मति से 3 साल के लिए मनोनीत सीतामढ़ी स्थित अमन विहार होटल में होने की चर्चा हुई इस मौके पर विभिन्न प्रखंडों के अलावे जिला मुख्यालय से दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे।

वही इस दौरान क्लब के संगठन के साथ-साथ कोष की मजबूती पर भी विचार विमर्श किया गया।