अररिया ज्ञान मिश्रा की रिपोर्ट
टीचर्स ऑफ़ बिहार द्वारा लैट्स टॉक कार्यक्रम में कोविड-19 वैक्सीनेशन से जुड़े सबसे बड़े परिचर्चा कार्यक्रम पर चर्चा।टीचर्स ऑफ बिहार द्वारा शनिवार 12 जून 2021 को ग्यारह बजे टीचर्स ऑफ बिहार के फ़ेसबुक पेज पर लैट्स टॉक कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा जिसमे मुख्य विषयो पर चर्चा की जायेगी।टीचर्स ऑफ़ बिहार द्वारा लैट्स टॉक कार्यक्रम में कोविड-19 के साथ जारी जंग में और शामिल होइए संयुक्त राष्ट्र (UN) के पहल 'वेरीफाइड' के समर्थन में आयोजित एक्सक्लूसिव Let's Talk कार्यक्रम में जहां होगा-
कोविड-19 वैक्सीनेशन से जुड़े मिथकों/ भ्रामक सूचनाओं का पर्दाफाश।
जमीन से जुड़े प्रख्यात विशेषज्ञों, डॉक्टर एवं जर्नलिस्ट के साथ कोविड-19 की समस्याओं को लेकर विस्तृत वार्ता।
कोविड-19 के संक्रमण काल में मीडिया के भूमिका पर विस्तृत चर्चा।
कोविड-19 वैक्सीनेशन से संबंधित हर जानकारी और आने वाली चुनौतियों पर दर्शकों के सवालों का सीधा जवाब।
तो हाथ से हाथ मिलाए और शामिल हो जाएं बिहार में कोविड-19 वैक्सीनेशन से जुड़े सबसे बड़े परिचर्चा कार्यक्रम में क्योंकि "कोरोना की जंग हम जीत जाएंगे।
मिलकर सब वैक्सीन लगवाएंगे।इत्यादि महत्वपूर्ण बातों पर चर्चा की जायेगी।उपयुक्त बातों की जानकारी मोडरेटर गणेश तिवारी ने दी।