Header Ads Widget

बोरिंग रोड़ चौराहा पर युवती का हाई वोल्टेज ड्रामा, पुलिस से उलझी युवती, मुख्यमंत्री को चालान काटने बुलाया।



न्यज़ डेस्क। बुधवार को पटना के बोरिंग रोड़ चौराहा पर अजीब स्थिति उत्पन्न हो गई जब लॉकडाउन के दरमायन बिना हेलमेट की यह मोहतरमा घूम रही थी। पुलिसवालों ने जब मैडम से कर्फ्यू पास मांगा तो उसने जबरदस्त हंगामा खड़ा कर दिया। युवती का कहना था की वह किसी जरूरी काम से बाहर निकली थी और वह पहले से परेशान है और पुलिस उसे बेवजह परेशान कर रही है।

बीच चौराहा पर युवती काफी देर तक पुलिसवालों को धौंस जमाती रही, यहां तक की मुख्यमंत्री नीतिश कुमार को भी इसने नहीं छोड़ा बोली मुख्यमंत्री नीतिश कुमार  यहां आकर चालान काटेंगे, एसएसपी को भी यहां बुलाने की बात इस युवती ने कही है। इतना ही नहीं पुलिसवालों को नौकरी जाने की भी चेतावनी इस मैडम ने दे दिया, बीच बीच में गाली गलौच करती रही जो वीडियो में देखा जा सकता है।

वीडियो देखने के बाद साफ लगता है की मैडम जानबूझ कर ड्रामा करने के लिए ही लॉकडाउन के दौरान रोड़ पर निकली थी और शायद खुद को फेमस करना इनका मक़सद था। इसी बीच यह मैडम आराम से आपनी स्कूटी पर बैठ भाग जाती हैं।