न्यूज़ डेस्क। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से उत्पन्न स्थिति में शारीरिक दूरी पालन करने की अपील का असर रमजान के अंतिम जुमे की नमाज पर भी देखा गया। भयावह स्थिति को लेकर धर्मगुरुओं की सलाह पर मुस्लिम भाइयों ने अंतिम जुमे की नमाज घरों में ही अदा की। सभी मस्जिद कमेटियों की अपील एवं प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देश के आलोक में नमाजियों ने जुमे की विशेष नमाज घरों में अदा की।
मस्जिदों में अजान हुए और ऐलान किया गया कि सभी लोग अपने-अपने घरों में ही जोहर की नमाज अदा करें। मसजिद में बड़ी जमात नहीं होगी। इसी को लेकर पटना के जामा मस्जिद में भी अलविदा जुमा के दिन के साथ ही सामान्य दिनों में भी पांचों वक्त नमाज पढ़ने वालों की भीड़ जमा नहीं हुई।
लॉकडाउन के निर्देश के बाद मस्जिद में आम नमाजियों के प्रवेश पर मस्जिद कमेटी के द्वारा रोक लगा दी गई है। शुक्रवार को रमजान की आखिरी और अलविदा जुमा की नमाज के दौरान भी मस्जिद में मात्र मस्जिद के इमाम, नाइब इमाम, मोजिन एवं मस्जिद के अंदर के स्टाफ ही नमाज अदा कर सके।
पटना सभी छोटी/बड़ी मस्जिद के गेट पर ताला लगा रहा। नमाजियों के द्वारा कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति के स्वस्थ होने के लिए एवं देश की तरक्की और खुशहाली के लिए विशेष दुआ की गई।