Header Ads Widget

दरवाजे पर से हुई पत्रकार की ग्लैमर बाइक की चोरी.. चोरों ने पत्रकार को भी नहीं छोड़ा..बासोपट्टी थाना में प्राथमिकी दर्ज



मधुबनी - बासोपट्टी प्रभात खबर के पत्रकार रौशन ठाकुर के घर के बाहर से ग्लैमर बाइक की चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है.जिसको लेे बासोपट्टी थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करवाया है.जिसमें बताया गया है कि बासोपट्टी वभंदेई चौक पर जहां विगत कई वर्षों से वे एक किराए के मकान में सपरिवार रह रहे हैं.वहीं विगत 3 मई को रात्रि करीब नौ बजे अपने घर के बाहर गाड़ी को खड़ी कर दिया और उसके बाद खाना खा कर सो गए.अगले दिन 4 मई की सुबह जब उठे और बाहर निकले तो देखा गया कि घर के बाहर गाड़ी नहीं थी.हालाकि पत्रकार रौशन ठाकुर ने अपने तरफ से पूरा प्रयास किया गाड़ी को ढूंढने का लेकिन विफल रहे.बताया गया कि ग्लैमर बाइक की डिक्की में गाड़ी के कागजात के साथ साथ कुछ अन्य जरूरी कागजात भी रखा हुआ था.इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी इंदल यादव ने बताया कि दिए गए आवेदन के अनुसार प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है.साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.