न्यूज़ डेस्क। बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रदेशवासियों से अपील की है कि कोरोना से उत्पन्न अभूतपूर्व संकट की घड़ी में प्रदेशवासियों से आग्रह है कि शादी-विवाह जैसे खुशी के सामाजिक आयोजन, जिनमें कई जगहों के लोग जुटते हैं, को यदि कुछ समय के लिए स्थगित कर दें, तो कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने में मदद मिलेगी। यह आपके परिवार समाज के हित में होगा।
बताते चलें कि लॉकडाउन गाइडलाइंस के अनुसार, बिहार में विवाह समारोह अधिकतम 50 व्यक्तियों की उपस्थिति के साथ आयोजित किये जा सकते हैं, लेकिन डीजे एवं बारात जुलूस की इजाजत नहीं होगी। विवाह की पूर्व सूचना स्थानीय थाने को कम से कम तीन दिन पहले देनी होगी। इसी चेन को तोड़ने के लिए नीतिश कुमार प्रदेशवासियों से की अपील कर रहें हैं की कुछ समय के लिए शादी समारोह स्थगित कर दें।
आंकड़ों की बात की जाए तो राज्य में 14,816 नए कोरोना संक्रमितों मरीज मिले हैं । पिछले 24 घंटे में 95,248 सैम्पल की कोरोना जांच की गई। बिहार में कोरोना संक्रमण की दर 15.55 फीसदी है। पुरे भारत की बात की जाय तो बीते 24 घंटे में 357229 लाख नए केस और 3449 मौत हो चुकी है। वहीं 24 घंटे में 320289 मरीज़ ठीक भी हो चुके हैं।