मधुबनी से रौशन कुमार की रिपोर्ट
बासोपट्टी थाना क्षेत्र के डामु गांव में एक पीड़ित महिला के साथ हो रहा अत्याचार को लेकर बासोपट्टी थाना में प्राथमिकी दर्ज हुई है.पीड़ित महिला चन्दा देवी ने लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करवाई है.बताया गया है कि विगत 5 वर्ष पूर्व में चन्दा देवी की शादी डामु गांव निवासी प्रेम राय के साथ हुई.बताया गया कि यह दोनों पक्षों की रजामंदी से हुई.सब कुछ ठीक ठाक चल रही थी उसी दौरान महिला ने एक बच्ची को भी जन्म दिया.
पीड़ित महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब वो गर्भवती थी उसी दौरान महिला के पति प्रेम राय,ससुर शिवशरण राय,सास मंजू देवी एवं ननद राधा कुमारी ने कई बार लिंग परीक्षण का दवाब बनाया.पीड़ित महिला के साथ गाली गलौज भी किया.बताया गया है कि महिला 3 साल से अपने बच्ची को लेकर मायके में रहती है.पीड़ित महिला के द्वारा दिए गए आवेदन में बताया गया है कि महिला की अब ससुराल वालों के द्वारा बच्ची की शादी के लिए भी दहेज मांग कर लाने को कहा जा रहा है.विवाहिता महिला की ननद की शादी होने वाली है.यह खबर सुनकर वे अपने घर डामु गई.जब सास से घर की चाभी मांगी तो इतने में सास मंजू देवी क्रोध में आकर बोलने लगी.
नामजद अभियुक्त पर आरोप लगाया कि सभी ने मारपीट किया.पीड़ित महिला का भाई बीच बचाव के लिए आए और कहा कि हम अपने बहन को घर वापस लेकर जा रहे हैं.यह सुनकर महिला के साथ उसके भाई को छोड़ दिया गया.कहा कि समाज में भी इस समस्या को लेकर पंचायत की बैठक की गई.लेकिन ससुराल पक्ष के लोग पंचायत से मुकर गए.इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी इंदल यादव ने बताया कि महिला के द्वारा दिए गए आवेदन के अनुसार प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है.साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.जांचोपरांत आगे की कार्रवाई की जाएगी.