Header Ads Widget

सोनई में 25 से 30 बीघा जमीन पर किया कब्जा दोनों पक्षों के बीच तनाव का माहौल प्रशासन द्वारा किया जा रहा जमीन की कागजात की जांच



मधुबनी - हरलाखी खिरहर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोनई गांव में करीब 25से30 बीघा जमीन पर लाल रंग का झंडा गारकर जमीन पर कब्जा कर लिया गया है.मिली जानकारी के अनुसार बताते चलें कि जिस समय नहर उगाही के लिए नहर के जमीन पर से अतिक्रमण हटवाया गया था.जिसके कारण कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा षड़यंत्र के तहत कुछ लोगों के आम के बगीचे सहित कुछ और भी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है.हालाकि इस अवैध रूप से कब्जा किया गया जमीन पर जमीन मालिक जब पहुंचे तो दोनों गुठो के बीच तनाव का माहौल बनने लगा.तभी इसकी सूचना खिरहर थाना को दी.सूचना मिलते ही खिरहर थाना प्रभारी अंजेश कुमार अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझा बुझा कर मामला को शांत करवाया.उसके बाद रविवार को सीओ सौरव कुमार,खिरहर थाना प्रभारी अंजेस कुमार अपने दल बल के साथ स्थल पर पहुंच कर लोगों को समझने का पूरा प्रयास किया लेकिन किसी एक न सुनी.तत्पश्चात प्रशासन को वहां से वापस लौटना पड़ा.प्रशासन के द्वारा बहुत कोशिश किया गया है कि अवैध रूप से कब्जा किया गया जमीन को खाली करवा सके लेकिन सफल नहीं हुआ.मौके पर ग्रामीण रविन्द्र झा,रजनीश झा,चंद्रमोहन झा,अखिलेश झा समेत दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि करीब पचास वर्ष पहले ही इस जमीन की रजिस्ट्री कराई जा चुकी है.उसके बाद भी षड्यंत्र के तहत अवैध रूप से इस जमीन पर कब्जा कर लिया गया है. इस संबंध में सीओ सौरभ कुमार के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार बतादें की जमीन की कागजात की जांच की जा रही है.जांचोपरांत जमीन को खाली करवाया जाएगा.