नवगछिया - रंगरा थाना क्षेत्र के मदरौनी चौक के समीप एन एच 31 सड़क मार्ग पर बैंक कर्मी से पिछले दिनों हुई लूट कांड में पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले दो अपराधीयों को लूट की सामग्री के साथ उनके घर से गिरफ्तार कर लिया है. घटना के प्राथमिक अभियुक्त गिरफ्तार अपराधी गोपालपुर थाना क्षेत्र के लतरा निवासी राजेश कुमार, पिता रामविलास यादव एवं गाछी टोला अभिया निवासी खंतर मंडल, पिता माखन मंडल बताया जाता है।गिरफ्तार अपराधीयों के घर से लूट की सामग्री लैपटाप एवं दो मोबाइल की भी बारामादगी हुई है. इनमें से गिरफ्तार अपराधी खंतर मंडल का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है. इनके उपर नवगछीया पुलिस जिले के गोपालपुर थाने में गोपालपुर थाना कांड संख्या 172/19 एवं बिहपुर (भवानीपुर) थाना कांड संख्या 186/20 लूट के मामले दर्ज हैं. पुलिस पूछताछ के दौरान दोनों अपराधीयों ने अपने स्वीकारोक्ती बयान में लूट की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. घटना के संबंध में प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए नवगछीया एस पी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि पिछले दिनों 26 मार्च को रंगरा थाना क्षेत्र के मदरौनी चौक के समीप एन एच 31 सड़क मार्ग पर रात्रि के आठ बजे के करीब भागलपुर स्थित एस बी आई बैंक कर्मी निखिल कुमार सिंह अपने मदरौनी स्थित घर आने के दौरान एक बीना नंबर के अपाचे मोटरसाइकिल सवार तीन हथियारबंद अपराधीयों द्वारा बैंक कर्मी को ओवरटेक कर पिस्टल का भय दिखाकर लैपटाप एवं दो मोबाइल लूट लिया था. इसके बाद घटना के उद्भेदन एवं घटना में शामिल अपराधीयों की गिरफ्तारी के लिए नवगछीया एस पी द्वारा नवगछीया एसडीपीओ दिलीप कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई थी. टिम द्वारा तकनीकी रूप से जब अनुसंधान की गई तो दोनों अपराधीयों की संलिप्तता उजागर हुई. इसके बाद त्वरित कार्यवाही कर पुलिस टिम द्वारा घटना में प्रत्यक्ष रूप से शामिल दोनों अपराधीयों को लूट की सामग्री के साथ उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस टिम में प्रशिक्षु डीएसपी अशोक कुमार, एएस आई शिवकुमार रामाणी, एएसआई नवीन कुमार, रंगरा थानाध्यक्ष महताब खान,एएसआई राधेश्याम सिंह, वीरेन्द्र पासवान, सिपाही संतोष कुमार एवं विजय कुमार मुख्य रूप से शामिल थे.
- Home-icon
- बिहार
- _आरा
- _औरंगाबाद
- _छपरा
- _जोगबनी
- _दरभंगा
- _नवगछिया
- _नालन्दा
- _नासरीगंज
- _पूर्णिया
- _फारबिसगंज
- _बक्सर
- _बगहा
- _बासोपट्टी
- _बिहार
- _बेगूसराय
- _भागलपुर
- _मधुबनी
- _मनोरंजन
- _मुंगेर
- _मोतिहारी
- _राजनगर
- _राज्य
- _रोहतास
- _लदनिया
- _वैशाली
- _शेखपुरा
- _समस्तीपुर
- _सासाराम
- _सिवान
- _सुपौल
- _सोनपुर
- _हाजीपुर
- _गया जी
- _पटना
- झारखंड
- _रांची
- _जमशेदपुर
- _धनबाद
- अन्य राज्य/शहर
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.