Header Ads Widget

मिल्की में जलजमाव से ग्रामीण परेशान



प्रतिनिधि बिहपुर - प्रखंड के पंचायत बिहपुर पूरब के वार्ड 8,4 में जलजमाव में ग्रामीण योगेंद्र रविदास, उपेन्द्र रविदास ,लालमणी देवी ,रतन पंडित, अमित राय ,विपीन पंडित सहित कई ग्रामीण काफी परेशानी का सामना कर रहे हैं. वहीं किसी भी प्रतिनिधि का कोई ध्यान नहीं है . मौके पर ग्रामीण रतन पंडित ने बताया कि बरसात के मौसम में काफी परेशानियों का सामना करना परता है.