मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट
लदनियां बाजार स्थित सामुदायिक भवन में प्रखंड प्रमुख प्रमिला देवी की अध्यक्षता में बाबासाहेब भीमराव आम्बेडकर की 130वीं जयंती श्रद्धापूर्वक मनायी गई। लोगों ने बाबासाहेब के समतामूलक समाज की परिकल्पना आधारित अवदान की चर्चा की।
मौके पर सत्यनारायण साफी, उपप्रमुख मनोज कुमार यादव, रामसुन्दर, तहसीन, विजय राम, आनंद आर्या मनोज कुमार ठाकुर, विजय साह, अशोक कामत, रामू नायक, रामविलास मंडल, रामचंद्र राय, संजय सिंह, बलराज सहनी, अरुण सिंह, आनंद ठाकुर, अरुण कामत समेत अन्य लोग उपस्थित थे। दूसरी तरफ करहरवा गांव की डोम बस्ती निवासी डॉ. राजकुमार मल्लिक के निवास पर भी बाबासाहेब के तैलचित्र पर लोगों ने श्रद्धासुमन अर्पित किये।
मौके पर मुखिया सत्यदेव सिंह, जयवीर सिंह, विधायक प्रतिनिधि प्रो. रामप्रसाद सिंह, डॉ. रामेश्वर सिंह, किशोरी पासवान समेत दर्जनों लोग थे। लोगों ने बाबासाहेब के विचार को आज के परिप्रेक्ष्य में अति प्रासंगिक बताया।

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.