Header Ads Widget

पटना जिले के सिगोड़ी थाना क्षेत्र के नेरीया गांव के बधार मे आग लगने से दो बीघे का गेंहू फसल जलकर हुआ राख


रिपोर्ट - नितीश कुमार

जिला -पटना

पटना जिले के पालीगंज अनुमण्डल क्षेत्र के बुधवार को सिगोड़ी थाना क्षेत्र के नेरिया गांव से बाहर खेत मे आग लगने से दो बीघे खेत में लगे गेंहूँ की फसल जलकर राख हो गयी।

     जानकारी के अनुसार सिगोड़ी थाना क्षेत्र के नेरिया गांव से बाहर बुधवार की दोपहर अचमक आग लग गयी। जिसे देख ग्रामीणों ने उसे बुझाने का अथक प्रयास किया लेकिन आग पर काबू नही पा सका। आग की भयावहता को देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को सूचित किया। सूचना पाकर दमकल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया। 

इस अगलगी के दौरान चिकसी गांव के पैक्स अध्यक्ष अमित कुमार की खेत मे लगे डेढ़ बीघे की गेंहूँ की फसल जलकर राख हो गयी। बताया जा रहा है कि बिजली के शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी से खेत मे आग लगी है।