Header Ads Widget

विधायक प्रतिनिधि ने मांगन शाह मजार पर की चादर पोशी


बिहपुर - मंगलवार को जदयू कार्यकर्ता ने किया सैयद पीर मांगन शाह मजार पर गोपालपुर विधानसभा के विधायक प्रतिनिधि त्रिपुरारी कुमार भारती के नेतृत्व में चादरपोशी की गयी है. मौके पर जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष डॉ दीपक कुमार साह, बिहपुर के प्रखंड अध्यक्ष मनोज लाल भी मौजूद थे. बढ़ते करोना महामारी से बचाव के लिए तथा बिहार में शांति-अमन चेन कायम रहे इसके लिए मांगन सा से सामूहिक रूप से दुआ मांगी. इस अवसर पर मेला कमेटी के अध्यक्ष इरफान आलम ने सम्मानित सभी प्रतिनिधियों को चादर देकर सम्मानित किया. मौके पर सदानंद मंडल, मनोज लाल, चंदन कुमार, संजीव कुमार, देवेंद्र कुमार, लालमोहन मंडल आदि मौजूद थे.

बिहपुर पुलिस के चारद पोशी के साथ समाप्त हुआ उर्स 

 मिल्की गांव स्थित दाता मांगन शाह रहमतुल्ला अलेह उर्स मेला बिहपुर थाना अध्यक्ष रमेश सिंह द्वारा चादर पोशी कर समापन किया गया. समापन समारोह का अध्यक्षता बिहपुर के कोनेन खां फरिदी ने किया और संचालन उर्स इंतेजामिया कमेटी के नायब सदर मो. इरफान आलम ने की . मौके पर बिहपुर थाने एसआई राधव सिंह, उपेन्द्र मुखिया, रविंद्र कुमार सिंह, एके पान्डेय, दफेदार डोमी मंडल, सहित नवगछिया के पुलिस पदाआधिकों सहित बिहपुर थाने के शसस्त्र बल मौजूद थे. सभी पुलिसकर्मियों को इंतेजामिया कमिटी की ओर मेले कोरोना गाइडलाइन के साथ सफल बनाने के लिए सम्मानित भी किया गया. उधर कांग्रेस नेता अजीत शर्मा द्वारा भी चादर पोशी किया गया. मौकै पर कई दल नेता सहित ग्रामीण भी मौजूद थे.