नवगछिया - नवगछिया थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने रविवार को नवगछिया बाजार के विभिन्न जगहों पर मास्क का वितरण किया है. थानाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए कहा कि उन्होंने करीब एक हजार लोगों के बीच मास्क का वितरण किया है.
नवगछिया पुलिस ने शहर में किया मास्क वितरण, लोगों को किया जागरूक
नवगछिया शहर में रविवार को थाना अध्यक्ष राज कुमार सिंह के नेतृत्व में सघन मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान थानाध्यक्ष ने बिना माक्स के घूम रहे लोगों को जुर्माना भी किया एवं मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी. इस दौरान उन्होंने लोगो के बीच मास्क का भी वितरण किया. चेकिंग के दौरान थानाध्यक्ष ने लोगों को मास्क पहनकर घर से बाहर निकलने के लिए जागरूक भी किया. उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में नवगछिया शहर में लगातार कोविड-19 के संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है. ऐसे में व्यापक सावधानियां बरतने की आवश्यकता है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए कोरोना का गाइडलाइन पालन करना ही एकमात्र बचाव है. उन्होंने लोगों को मास्क पहनकर में घर से बाहर निकलने, हाथ साफ रखने एवं साफ सफाई पर व्यापक ध्यान देने की अपील की है.