Header Ads Widget

फिलहाल बिहार में नहीं लगेगा लॉकडाउन , रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा कर्फ्यू



न्यूज डेस्क। बिहार में कोरोना के बढ़ते मामलों को देख सीएम नीतीश कुमार ने नाइट कर्फ्यू का एलान कर दिया है। रात्रि 9 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगाया गया है।साथ ही धारा 144 को भी लागू किया जाएगा। इसके साथ ही प्रदेश के सभी स्कूल समेत सभी शिक्षण संस्थान को 15 मई तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।

बिहार में लागू गाइडलाइंस

- सभी सरकारी कार्यालयों को शाम पांच बजे तक बंद कर दिया जाएगा।

- सभी प्रतिष्‍ठान, मॉल, दुकानें, मांस-मछली बाजार, सब्‍जी मंडी आदि शाम छह बजे से बंद रहेंगे।

- हर रोज 33 प्रतिशत लोग ही आएंगे।

- स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों और डाक्‍टरों को पिछले साल की तरह ही इस साल भी 13 माह को वेतन दिया जाएगा।

- सभी शिक्षण संस्‍थान स्‍कूल, कॉलेज और काेचिंग आदि 15 मई तक बंद रहेंगे। इस दौरान राज्‍य के विश्‍वविद्यालय की ओर से कोई परीक्षा नहीं ली जाएगी।

- 15 मई तक सभी धार्मिक स्‍थल बंद रहेंगे।

- राज्‍य में पार्क, उद्यान, क्‍लब, जिम, स्‍टेडियम, हेरिटेज साइट, खेल प्रशिक्षण आदि 15 मई तक बंद रहेंगे।

- रेस्‍टाॅरेंट में बैठकर खाना प्रतिबंधित रहेगा। मगर रात नाै बजे तक होम डिलीवरी होगी।

इन पर नहीं होगा कोई प्रतिबंध

- अंतर जिला और अंतरराज्‍यीय परिवहन पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा।

- सभी इमरजेंसी सर्विसेज पुलिस, फायर, एम्‍बुलेंस आदि निर्बाध जारी रहेगी।

- शादियों और मृत्‍यु में सीमित संख्‍या में लोग शामिल हो सकेंगे।

- शादी में शामिल हो सकेंगे केवल 100 लोग ही।

बताते चलें बिहार में कोरोना संक्रमण बड़ी तेजी से फैल रहा है। पटना की स्थिति सबसे बदतर है। वहीं, गया, मुजफ्फरपुर, भागलपुर में भी कोरोना बड़ी तेजी से फैल रहा है। पिछले चौबीस घंटे के आंकड़ों को देखें तो कोरोना के 7,870 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 1,804 लोगों ने कोरोना पर विजय पाया है। अकेले पटना में ही 1898 मामले सामने आये हैं। वहीं, पिछले 24 घंटों में कुल 1,00,555 जांच किए गए हैं। ऐसे में देखा जाए तो बिहार में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 39,497 हो गयी है।