Header Ads Widget

चोरी के मामले में 4 अभियुक्त गिरफ्तार


मधुबनी - बासोपट्टी से रौशन कुमार की रिपोर्ट

बासोपट्टी थाना पुलिस ने चार चोरी के मामले में अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बासोपट्टी गांव निवासी बीरेंद्र कुमार ने बासोपट्टी थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाया है। जिसमें बताया गया है कि बासोपट्टी बाजार में किराना थौक एवं खुदरा का कारोबार करते हैं.बताया गया है कि दुकान से हट कर महावीर चौक से पश्चिम गोदाम से विगत महीनों से अज्ञात चोर के द्वारा समान की चोरी किया जा रहा था। हालाकि उस चोर को पकड़ने का प्रयास बहुत दिनों से कर रहे थे लेकिन पकड़ में नहीं आ रहा था। दुकानदार की माने तो दो माह पूर्व में अपने दुकान पर एक लेवर को काम करने के लिए रखे थे। लेवर बिपिन कुमार शर्मा ने 3000 रुपया कैश की चोरी कर लिया।जिसके कारण उसे काम से निकाल दिया गया था। 22 अप्रैल गुरुवार के सुबह करीब नौ बजे जब बीरेंद्र कुमार अपने गोदाम पर गया तो देखा कि पीछे साइड का लकड़ी का दरवाजा कटा हुआ था। उसके बाद जब दरवाजा खोल कर अंदर गया तो देखा कि10 टिन डबल परी,रिफाइन 5 लीटर वाला 4 पीस,दो फूल ब्रांड सरसों तेल 1 लीटर का बोतल बीस बोतल, गृप्स 1 कार्टून, सागर मेशना 2 बोरी,गरम मसाला 1पेटी, सारा सामान गोदाम से गायब था। उसके बाद अचानक पूर्व में जो लेवर कार्य कर रहे थे बिपिन कुमार शर्मा पर सक हुआ.उसके बाद उसके घर पर जा कर सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपने साथी मो.अब्दुल एवं बिट्टू कुमार दोनों ही बासोपट्टी निवासी का नाम बताया उसके बाद दोनों को बुलाकर बिपिन कुमार शर्मा के सामने पूछताछ किया गया तो उसने बताया कि बिपिन कुमार शर्मा के कहने पर चोरी किए हैं.इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी इंदल यादव ने बताया कि इस घटना से संबंधित तीन चोर को बीरेंद्र कुमार द्वारा आवेदन के साथ बासोपट्टी थाना पुलिस के हवाले किया गया है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि चोरी का समान जब्त कर लिया गया है.कहा कि चोरी का समान जिसको बेचा गया था उसको भी पकड़ लिया गया है। जिसकी पहचान सुधांशु कुमार के रूप में किया गया है.इस मामले में कुल 4 अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।