न्यूज़ डेस्क। पटना के निकट दानापुर में पीपा पुल पर एक फोर व्हीलर गाड़ी अनियंत्रित होकर गंगा में समा गई।उसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और मौके पर पुलिस और SDRF की टीम पहुंच गई है।
घटनास्थल पर लोगो की भारी भीड़ जमा है। फिलहाल गोताखोरों को लगाया गया है।
गाड़ी में कई लोग सवार थे फिलहाल अभी तक 10 से ज्यादा शव निकाले गए हैं और कई लोगों की खोज की जा रही है।
घटनास्थल पर एसडीआरएफ की टीम पहुंची है और भारी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हादसे में नौ लोगों की मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त किया है साथ ही हादसे में मृतकों के आश्रितों को 4-4 लाख रुपये अनुग्रह अनुदान अविलंब देने का निर्देश दिया है।
इसी दौरान पीपा पुल पर चालक ने नियंत्रण खो दिया और गाड़ी गंगा में समा गई फिलहाल और शव को खोजने का काम किया जा रहा है।
इस हादसे के बाद बड़ी संख्या में लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी है।फिलहाल लापता लोगो को बचाने की कोशिश की जा रही है।अभीतक 10 शव निकाले जा चुके है।
बाकि लापता लोगो की तलाश में SDRF की टीम जुटी है लेकिन अभी तक बाकि लापता लोगो का पता नही चला है।
जिला प्रशासन के अनुसार पीपा पुल जर्जर नहीं था, बल्कि गाड़ी के संतुलन बिगड़ने के चलते यह बड़ा हादसा हुआ है। फिलहाल डीएम चंद्रशेखर सिंह ने इस घटना के जांच के आदेश दे दिए हैं। 3 सदस्यीय टीम 24 घण्टे के भीतर इस जांच की रिपोर्ट सौंपेगी।