Header Ads Widget

चिकनोटवा गांव के अमरनाथ शर्मा की पुत्री अर्चना कुमारी और डा. राम एकवाल साह की पुत्री अंचली कुमारी ने खाजेडीह स्थित जयकृष्ण झा बालिका प्रोजेक्ट विद्यालय में स्कूल टॉपर होने का गौरव हासिल किया


लदनियां से हरिश्चंद्र यादव की रिपोर्ट

बिहार विद्यालय परीक्षा बोर्ड द्वारा 2021 में आयोजित इंटर परीक्षा में एक बार फिर छात्राओं का दबदबा कायम रहा। विज्ञान संकाय में क्रमश: 396 और 386 अंक हासिल कर चिकनोटवा गांव के अमरनाथ शर्मा की पुत्री अर्चना कुमारी और उसी गांव के डा राम एकवाल साह की पुत्री अंचली कुमारी ने खाजेडीह स्थित जयकृष्ण झा बालिका प्रोजेक्ट विद्यालय में स्कूल टॉपर होने का गौरव हासिल किया है। खाजेडीह स्थित आर्यावट कोचिंग सेंटर से शिक्षा प्राप्त कर विज्ञान संकाय से प्रथम स्थान पर रही इन दोनों छात्रा ने इसका श्रेय अपने माता पिता और विद्यालय के साथ कोचिंग सेंटर के शिक्षकों को दी है। मध्य वर्गीय परिवार में पलनेवाली इन दोनों बच छात्राओं को समाज के लोगों ने वधाई दी है। एचएम वीणा कुमारी ने कहा की उनका रिजल्ट उनकी लगनता का परिणाम है। इन छात्राओं ने एक साक्षात्कार में कहा कि वह अपने परिणाम से संतुष्ट है। आगे भी मेडिकल कोर्स की तैयारी करने के उद्देश्य से पढाई जारी रखेंगी।