Header Ads Widget

छापेमारी के दौरान 7 लीटर अवैध शराब जप्त


सुनील कुमार की रिपोर्ट शेखपुरा

शनिवार की देर शाम अवैध शराब को लेकर चेवाड़ा थाना पुलिस के द्वारा कुशोखर गांव के बाधार में छापेमारी की गई। छापेमारी में 7 लीटर अवैध देसी शराब जप्त । थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया की कुशोखर गांव के बाधार में एक झोपड़ी में छापेमारी की गई इसमें से 7 लीटर शराब बरामद की किया गया। इस दौरान शंभू बिंद पर अवैध शराब को लेकर चेवाड़ा थाना में मामला दर्ज किया गया है ।