
होली एवं शब-ए-बरात पर्व 2021 के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण को लेकर टाउन हॉल, अररिया में पुलिस अधीक्षक श्री ह्र्दयकान्त की अध्यक्षता में प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी, थाना अध्यक्ष एवं संबंधित पदाधिकारियों के साथ ब्रीफिंग बैठक आहूत की गई। बैठक को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा होली पर्व को लेकर विशेष निगरानी रखने हेतु कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि होली पर्व पर झूमटा/बसिऔरा निकाले जाने की परम्परा है, इस क्रम में सतर्कता अपेक्षित है। इसको लेकर विशेष निगरानी रखने हेतु निर्देशित किया गया। सभी थाना अध्यक्ष, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी को समन्वय स्थापित कर कोई व्यवधान होने पर उसका निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया। प्रत्येक थाना वार चिन्हित संवेदनशील स्थलों पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। संबंधित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों का पूर्ण सहयोग प्राप्त करेंगे एवं उनसे लगातार संपर्क बनाए रखेंगे। होली पर्व को लेकर जिला संयुक्त आदेश जारी किया गया है। दिनांक 29.03.2021 से 30.03.2021 को होली पर्व निर्धारित है।

अररिया अनुमंडल में 94 एवं फारबिसगंज अनुमंडल 96 स्थलों पर दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है। पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर क्षेत्र भ्रमण करेंगे।सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखते हुए अफवाह फैलाने वालों, भ्रामक, तथ्य- हीन एवं सामाजिक समरसता बिगाड़ने वाली पोस्ट पर त्वरित कार्रवाई करें। पूर्व के दौरान छोटी-छोटी घटनाओं को भी गंभीरता से लें और आवश्यकता पड़ने पर तुरंत अपने वरीय अधिकारियों को सूचित करें, ताकि ससमय कार्रवाई की जा सके। सभी थाना अध्यक्ष को अवैध शराब या शराब कारोबारियों को लेकर पूरी सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया गया।कोविड-19 के बढ़ते मामलों को लेकर जारी गाईडलाइन का अनुपालन शत-प्रतिशत सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया। कोविड-19 को लेकर होली मिलन समारोह का आयोजन नही किया जाय, इसको लेकर लोगों को जागरूक करें। बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए लोगो को अपने घर मे ही होली मनाने की अपील करें। होली पर्व को लेकर जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष 06453-222390 कार्यरत रहेगा। उक्त बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अररिया एवं फारबिसगंज तथा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी तथा थाना अध्यक्ष एवं संबंधित पदाधिकारिगण प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।