Header Ads Widget

जिला जज ने दीप जलाकर किया उद्घाटन कर किये कम्बल वितरण


शेखपुरा से सुनील कुमार की रिपोर्ट

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में कम्बल वितरण किया गया। जिला अग्रणी बैंक द्वारा सामाजिक सरोकारों के तहत यह वितरण किया गया। जिला न्यायालय परिसर में प्राधिकार द्वारा इस सम्बन्ध में समारोह आयोजित किया गया। समारोह में जिला जज जनार्दन त्रिपाठी ने जरूरतमंद गरीब. विधवा, दिव्यांग आदि को कम्बल दिया। इस अवर पर जिला अधिवक्ता संच के अध्यक्ष अरबिंद कुमार, उपाध्यक्ष चंद्रमौली प्रसाद यादव, महासचिव बिनोद कुमार सिंह, सभी न्यायिक पदाधिकारी के साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव राजेश कुमार, अग्रणी बैंक प्रबन्धक सुभाष कुमार भगत आदि उपस्थित थे। बताया गया कि इस समारोह के आयोजन के पूर्व जिले के विभिन्न क्षेत्र में ऐसे जरूरतमंद महिला और पुरुष की खोज की गयी। अग्रणी बैंक द्वारा उपलब्ध करायी गयी 60 कम्बल इन लोगो के बीच बांटा गया। प्राधिकार के नामित पारा लीगल कार्यकर्ताओ ने सभी जरूरतमंद को यहाँ तक पहुचाया। कम्बल पाने के बाद सभी के चेहरे ख़ुशी से खिल गए। इस अवसर पर प्राधिकार द्वारा समाज के इन सबसे निचले तबके के लोगो को अन्य प्रकार के सहायता के बारे में जानकारी दी गयी। जिला विधिक सेवा प्रधिकर इन तबके के लोगो को सभी प्रकार के विधिक अधिकार के हनन पर उनके साथ खड़ा है। इसके अलावे सरकारी योजना का लाभ दिलाने में भी प्रधिकर तत्पर रहता है।