Header Ads Widget

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहीद हुए आंदोलनकारी किसानों को दी श्रद्धांजलि


मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट

लदनियां प्रखंड के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय पर प्रखंड अध्यक्ष शकील अख्तर की अध्यक्षता में एक श्रद्धांजलि सभा की। कार्यकर्ताओं ने दिल्ली सीमा पर कृषि कानून के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों के बीच से शहीद हुए दर्जनों आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर इन शहीदों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। लोगों ने कहा देश के किसानों के लिए शहीद हुए इन किसानों का बलिदान बेकार नहीं जाएगा। सरकार को हठधर्मिता रास नहीं आएगी। काला कानून वापस लेना ही होगा। 


मौके टर प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष शकील अख्तर, जिला महासचिव नवलकिशोर झा, जिला डेलीगेट प्रो. कृष्ण कुमार झा, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष वीरेन्द्र झा, वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता सुरेन्द्र पांडे, रामचंद्र ठाकुर, हमीदा खातून, रीना गुप्ता, शंकर साह, सुरेन्द्र यादव, शंकर साह, मो. समीम, गरीब दास समेत अन्य युवा कार्यकर्ता मौजूद थे।