Header Ads Widget

बिजली के करंट लगने से हुई वृद्ध की मौत।



मधुबनी - बासोपट्टी से रौशन कुमार की रिपोर्ट । थाना क्षेत्र के अन्तर्गत फेंट गांव में एक 55 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति को करंट लगने से हुई मौत.मृतक की पहचान प्रखंड क्षेत्र के फेंट गांव निवासी राजदेव साह के रूप में किया गया है.मिली जानकारी के अनुसार बताते चलें कि सोमवार के दोपहर की यह घटना है.ग्रामीणों के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार मृतक आम के बगीचे में जलावन तोड़ने के क्रम में बिजली की करंट लगने से 55 वर्षीय वृद्ध का मौत हो गया है.ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों के प्रति आक्रोश जताया. बताया जा रहा है कि काफी काम ऊंचाई पर महज 8 फिट की ऊंचाई पर 11000 वोल्ट बिजली का तार है और कारण यह घटना हुई है.यहां मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है.इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी इंदल यादव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के मधुबनी भेज दिया गया है.उसके बाद इस मामले में युडी केश दर्ज किया जाएगा.