Header Ads Widget

मधु मक्खी पालन के प्रशिक्षणार्थियों को मिला प्रमाण पत्र


शेखपुरा से सुनील कुमार की रिपोर्ट 

 बृहस्पतिवार को मधु मक्खी पालन हेतु आयोजित छह दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के समापन पर सभी 30 प्रशिक्षणार्थियों को समारोह पूर्वक प्रमाण पत्र दिया गया। कृषि विज्ञान केन्द्र प्रांगण में आयोजित प्रमाण पत्र वितरण शिविर में केन्द्र के प्रभारी डॉ विनय कुमार मंडल , कृषि वैज्ञानिक मो जावेद इदरीश , डॉ नवीन कुमार , डॉ डी एन पांडेय , संगीता कुमारी और शबाना मौजूद थीं। इस बाबत केन्द्र प्रभारी ने बताया कि जिले के तीस किसानों को मधु मक्खी पालन के तौर तरीको , लाभ आदि की जानकारी डॉ जावेद इदरीश द्वारा दी गई। प्रशिक्षण बाद प्रशिक्षणार्थी जिला उद्यान विभाग से 75 प्रतिशत के अनुदान पर मधु मक्खी पालन का बक्सा प्राप्त कर सकते है। इसके पालन से किसानों की आर्थिक स्थिति काफी मजबूत हो सकती है। आजकल इसका स्वरोजगार काफी फलीभूत हो रहा है।