Header Ads Widget

त्रैमासिक बैंकर्स कमिटी की बैठक आयोजित



शेखपुरा सुनील कुमार की रिपोर्ट 

शेखोपुरसराय प्रखंड में त्रैमासिक बैंकर्स कमिटी की बैठक जिला अग्रणी प्रबंधक सुभाष कुमार भगत की अध्यक्षता में सम्पन हुई|बैठक मे बी डी ओ अमरेन्द्र कुमार अमर , जिला वित्तीय समावेशन समन्वयक, बैंक प्रबंधक,प्रखंड स्तरीय कर्मचारी एवं प्रखंड के बैंकिंग कोरेस्पोंडेंट शामिल हुए |जिला अग्रणी प्रबंधक ने विभिन्न शाखा प्रबंधकों को कस्टमर फ्रेंडली होकर वित्तीय सेवाओं को जनमानस तक पहुंचाने का निर्देश दिया| पीएमईजीपी के अंतर्गत ऋणों के आवेदनो का निष्पादन शीघ्र करने का निर्देश दिया| उन्होंने प्रखंड के कृषकों को एफ पी ओ संगठित कर क़ृषि संरचना कोष के तहत प्रखंड मे क़ृषि विकास की और अग्रसर होने का विचार रखा। उन्होंने मुद्रा योजना एवं अन्य ऋणों से संबंधित अनुशासन अपनाकर अपने रोजगार की बढ़ोतरी का प्रोत्साहन दिया|जिला वित्तीय समावेशन समन्वयक ने बताया की आकांक्षी जिला के अंतर्गत चलने वाली पीएमजेजेबीवाई, पीएमएसबीवाई एवं एपीवाई को आर्थिक विकास एवं गरीबी उन्मूलन के प्रमुख चालक के रूप में वित्तीय समावेशन को तेजी से पहचाना जा रहा है। बैठक में अमृत कुमार अमर, सुबोध कुमार चंदन कुमार सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।