शेखपुरा से सुनील कुमार की रिपोर्ट
एस पी कार्तिकेय शर्मा के नेतृत्व में चार थाना पुलिस की एक गठित स्पेशल टीम ने प्रखंड अंतर्गत कसार थाना क्षेत्र के धन्नू टोला मसोढा गांव छापामारी कर भारी मात्रा में गांजा जैसे मादक पदार्थ के दो अवैध कारोबारी को धर दबोचा। विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि दोनों गांजा कारोबारियों को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर पकड़ा। पकड़े गए लोगों में कृष्णा चौधरी एवं रामअवतार चौधरी के रूप में पहचान की गई। जिनके यहां अवैध गांजा पकड़ा गया है। प्लास्टिक के बोरे में लगभग बीस किलो गांजा पकड़ा गया है। साथ ही साथ घर के आंगन में लगे गांजे के पौधे भी बरामद किए गए । इसको लेकर प्रेस वार्ता पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा के द्वारा किया गया। इस कार्रवाई में पुलिस ने लाखों रुपए का बरामद गांजा जब्त कर गिरफ्तार दोनों कारोबारियों के विरूद्ध कसार थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की। साथ ही बाद में दोनों को जेल भेज दिया। एसपी के पदभार संभालने के बाद शराब और गांजा कारोबारियों के खिलाफ लगातार सफलता पूर्वक कार्रवाई किए जाने के कारण इस अवैध कारोबार में संलिप्त माफिया के बीच दहशत का माहौल कायम हो गया है।