Header Ads Widget

वीसी में हुए नलजल की अपूर्णता के खुलासे


मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट

पंचायती राज विभाग पटना के पदाधिकारी नौसाद अहमद खान ने प्रखंड के पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियों के साथ वीसी की। वीसी में नलजल योजनाओं को शीघ्र पूर्ण करने का आदेश दिया। कहा कि अपूर्णता के लिए दोषियों के विरुद्ध प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाय। जनप्रतिनिधियों कहा कि लगभग एक सौ ऐसे वार्ड हैं, जिसमें नलजल के लाभ से दर्जनों परिवार वंचित हैं। बीपीआरओ नरेन्द्र प्रसाद ने बताया ऐसा बेसलाइन सर्वे के कारण हुआ है। सर्वे सम्यक रूप से नहीं हो सका था। इसके लिए जवाबदेहों के विरूद्ध कार्रवाई की जा सकती है। नलजल की अद्यतन रिपोर्ट विभाग को शीघ्र भेजी जाएगी। मौके पर मुखिया गणेश यादव, कपिलदेव साफी, सत्यदेव सिंह समेत दर्जनों वार्ड सदस्य मौजूद थे।