मधुबनी /बासोपट्टी से रौशन कुमार की रिपोर्ट।
बासोपट्टी खजौली विधान सभा के विधायक अरुण शंकर प्रसाद को को मीली जान से मारने की धमकी.जिसको लेकर विधायक अरुण शंकर प्रसाद ने बासोपट्टी थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी में दर्ज करवाया है.जिसमें बताया गया है कि क्षेत्र भ्रमण के बाद जब विधायक अरुण शंकर प्रसाद बासोपट्टी अपने आवास पर पहुंचे तो 9779731496 नंबर से उनके मोबाइल फोन पर एक कल आया.ट्रूकलर में कलर का नाम प्रदीप राय राज मिस्त्री बताया जा रहा है.सबसे पहले कल कर करके प्रदीप राय ने विधायक अरुण शंकर प्रसाद से अपने मां इलाज के खर्च के बहाने रंगदारी मांगने लगा.विधायक के द्वारा जब उसे समझाने का प्रयास किया गया तो उसने गाली गलौज करते हुए कहने लगा कि अगर मैं तुम्हारे घर पर पहुंच जाऊंगा तो गोली मार दूंगा.उसके बाद उसी नंबर पर संजय महतो ने बात किया तो उसने कहा तुम्हें भी गोली मार दूंगा.और साथ ही गाली गलौज करने लगा.तुरंत बाद इसकी सूचना बासोपट्टी थाना प्रभारी इंदल यादव,अनुमंडल पदाधिकारी जयनगर,आरक्षी अधीक्षक मधुबनी को दिया गया है.साथ ही विधायक अरुण शंकर प्रसाद ने सभी पदाधिकारी से मेहतरपट्टी निवासी प्रदीप राय राज मिस्त्री के विरूद्ध उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.