Header Ads Widget

लदनियां पुलिस योगिया चौक से 1800 बोतल नेपाली शराब से लदा मैजिक गाड़ी जप्त किया। मामले में गाड़ी मालिक पर प्राथमिकी दर्ज।


लदनियां से हरिश्चंद्र यादव की रिपोर्ट।
लदनियां। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत योगिया चौक के समीप मुख्य सड़क से पुलिस ने नेपाल से ला रहे 1800 बोतल शराब से लदा मैजिक गाड़ी जप्त किया। यह कार्रवाई पुलिस एएसआई राजकेशर सिंह की देख रेख में सोमवार की देर शाम संध्या गश्ती पर निकली पुलिस टीम द्वारा किया गया। पुलिस की गाड़ी को योगिया चौक पर पहुंचते ही नेपाल से आ रहे शराब बोतल से भरी मैजिक गाड़ी चालक गाड़ी छोड़ कर भाग निकला। जिस गाड़ी को जप्त कर थाना परिसर में लगा दिया गया। और इस मामले में जांच पडताल जारी है।गाड़ी मालिक झंझारपुर का रहनेवाला बताया जाता है।जिसकें विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दिया गया है।

सवाल उठता है सीमा पर तैनात एसएसबी जवानों पर -

भारत - नेपाल सीमा पर पूर्ण रूप से तस्करी पर रोक लगाने को लेकर नो मैंस लैंड की पिलर पर इन एसएसबी जवानों को तैनात किया गया है जो आए दिन सीमावर्ती क्षेत्र लदनियां में विफल शाबित होकर रह गया है। रक्षक ही भक्षक होनेवाली कहावत चरितार्थ होता हुआ दिख रहा है। तैनाती के बावजूद नाक के नीचें शराब तस्कर से लेकर अन्य तस्कर अपने नित्य धंधे को अंजाम देते हुए फलफूल रहे है।