Header Ads Widget

कॉलेज के खाते से फर्जी तरीके 17 लाख रुपए की निकासी करते धराया



शेखपुरा से सुनील कुमार की रिपोर्ट

बुधवार को नगर के एसकेआर कॉलेज के बैंक खाता से एक साइबर क्राइम गिरोह के बदमाशों द्वारा फर्जी चेक के माध्यम से अपने खाते पर बीस लाख रुपये ट्रांसफर करवाने के बाद उक्त खाता से 17 लाख रुपए की फर्जी निकासी करने पहुंचे गिरोह के एक बदमाश को बैंक कर्मियों की सूझबूझ के कारण धर दबोचा गया। 

सूत्रोंं ने बताया कि कॉलेज के बैंक खाता से मोटी रकम की निकासी करते समय बैंक कर्मी को युवक के उपर संदेह हुआ। इसके बाद बैंक कर्मी कॉलेज के प्राचार्य को फोन करके संबंधित चेक के बारे में जानकारी लिया। तब प्राचार्य ने किसी को किसी तरह की कोई चेक बैंक द्वारा निर्गत नहीं करने की बात बताई। यह सुनकर बैंककर्मी की आशंका सही निकला। तब बैंक कर्मियों ने युवक को पकड़ कर बैंक में बंद कर दिया और बरबीघा थाना को इसकी जानकारी दी। खबर मिलते ही पुलिस आ धमकी और साइबर क्राईम गिरोह के बदमाश को अपने गिरफ्त में ले ली।

सूत्रों ने बताया कि युवक फर्जी चेक बना कर कॉलेज का मुहर तथा प्रभारी प्राचार्य का हस्ताक्षर सहित करके 20 लाख रुपया गलत ढंग से अपने खाते पर ट्रांसफर करवा लिया।लेकिन बाद में बैंक कर्मी की सूझबूझ के कारण एक बहुत बड़ा साइबर क्राइम होते-होते टल गया। साइबर अपराधी द्वारा 15 दिन पूर्व खुलवाया गया था ।सूत्रों ने बताया कि युवक ने बैंक ऑफ इंडिया की बरबीघा शाखा में 15 दिन पूर्व फर्जी आधार कार्ड और पैन कार्ड के सहारे फर्जी खाता खुलवाया गया था। पकड़ा गया युवक जमुई जिला के जमुई थाना अंतर्गत नवीनगर गांव निवासी सुरेंद्र साव का पुत्र सोनू कुमार बताया गया है।गिरफ्तार बदमाश से पुलिस पूछताछ कर रही है। जबकि इस गिरोह के अन्य सदस्यों का सुराग लेने में भी पुलिस जुटी है।