न्यूज़ डेस्क। पटना में ज्ञान भवन के अशोक कंवेंशन सेंटर में इन दिनों महिला विकास निगम, समाज कल्याण विभाग एवं बिहार उद्योग संघ द्वारा 14-18 जनवरी तक महिला उद्योग मेला लगा है, जहां लगभग 125 से 150 स्टॉल लगाए गए हैं। महिला उधमी मेले में लेडीस ड्रेस, बच्चों के ड्रेस, जूते, कालीन, चूड़ियां, खिलौने,हस्तकला, ज्वेलरी के इलावा तरह तरह के खाने पीने के चिप्स, स्नैक्स, तथा खाने पीने के लिए कई स्टॉल भी आपको देखने को मिलेंगे। इन सभी में एक खास बात यह है कि ये सभी चीजें बिहार की महिलाओं द्वारा ही तैयार किया गया है।
महिला उधमी मेला की अध्यक्ष श्रीमती उषा झा हमें बताया कि जो भी नई महिला उधमी है या पहली बार अपना प्रोडक्ट लाई है, उन्हें पहले प्राथमिकता दी गई है। इनका ऐसा करना महिलाओं को प्रोत्साहन देना है। श्रीमती झा यह हमें भी बताया कि वे जल्दी ही ई- प्लेटफार्म की भी शुरुआत करने जा रही हैं।
मेले में महिलाओं द्वारा लगाए गए स्टॉलों पर महिलाओं ने बताया वह अपने हुनर को दिखाना चाहती थी, तब उन्हें सही प्लेटफार्म नहीं मिल पा रहा था पर इस विभाग से जुड़ने के बाद उनकी अब नई पहचान बनी है। अब यह खुद को आत्मनिर्भर महसूस करने लगी हैं। इस मेले ने उनका सपना साकार कर दिया है।अब यह खुश है की इनके द्वारा बनाया गया प्रोडक्ट अब जनता के सामने हैं और बिक्री भी बड़े पैमाने पर हो रही है।
एक अन्य स्टॉल पर महिला दुकानदार ने हमें बताया करोनाकाल के बाद यह पहला मेला पटना में लगा है लोगों को थोड़ा डर तो है परन्तु लोग सावधानी बरतते हुए मेले में आ रहे हैं हर जगह मास्क पहने रहने का अनाउंसमेंट स्पीकर के माध्यम से किया जा रहा है, मेले में आई पब्लिक का सबसे पहले हांथ सनेटाइज करवाया जा रहा है साथ ही थर्मल स्कैनिंग भी करवाई जा रही है, उसके बाद ही मेले में प्रवेश मिल रहा है। मेले में किसी को किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो इसके लिए कई जगह हेल्प डेस्क की भी व्यवस्था की गई है।