मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट
मधुबनी जिले के लदनियां थाना क्षेत्र के खाजेडीह निवासी मदन पूर्वे का 21 वर्षीय पुत्र रमेश कुमार पूर्वे द्यौधा थाना क्षेत्र में 11 जनवरी को खो गया। लापता हुए इस लड़के का बड़ा भाई मुकेश कुमार पूर्वे ने द्यौधा थाने में सनहा दर्ज कराया है।
सनहा के लिए दिये गये आवेदन के अनुसार लापता लड़का अपने नाना के घर 10 जनवरी को द्यौधा गया था। 11 जनवरी को वहां से निकला और वापस नहीं गया। देर शाम खोजबीन शुरू हुई, लेकिन सफलता नहीं मिली। तब उसके बड़े भाई ने सनहा कराया। वह मानसिक रूप से साधारण विक्षिप्त है।