Header Ads Widget

गरीबों की समस्याओं को लेकर नमो फाउंडेशन के प्रदेश प्रभारी ने किया श्रम संसाधन मंत्री व पूर्व उपमुख्यमंत्री से मुलाकात ।



शिवम ओझा की रिपोर्ट...

 *पटना :* राजधानी पटना अंतर्गत पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के निजी आवास पर मध्यान्ह नमो फाउंडेशन के प्रदेश प्रभारी अजीत कुमार मिश्रा ने गरीबों की समस्याओं को लेकर एक समीक्षात्मक बैठक के तहत विस्तृत पर चर्चा की तथा इन समस्याओं के निराकरण पर भी विचार विमर्श की गई ।


आपको बता दें कि समस्या के निदान हेतु नमो फाउंडेशन के प्रदेश प्रभारी ने अपने पंच दिवसीय परिभ्रमण अभियान के तहत गरीबों के मध्य व्याप्त कमियों एवं समस्याओं को निदान करने व उन्हें प्रकाश में लाने का कार्य करेंगे ।


आपको बताते चलें कि पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी से मिलने के पश्चात नमो फाउंडेशन के प्रदेश प्रभारी अजीत कुमार मिश्रा अपने अगले संध्या की बैठक श्रम संसाधन मंत्री जीवेश मिश्रा के साथ करेंगे तथा स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे व 
वर्तमान उपमुख्यमंत्री से भी मुलाकात करेंगे ।
इस पंचदिवसीय परिभ्रमण अभियान के दौरान शशिकांत पाठक व अरविंद कुमार सिंह भी 
उपस्थित दिखे ।