Header Ads Widget

दवा में सीओ ने जनता दरबार लगाकर जमीन विवाद का किया निपटारा



प्रतिनिधि ढोलबज्जा: शनिवार को नवगछिया सीओ विश्वास आनंद ने कदवा थाना में जनता दरबार लगाकर जमीन विवादों का निपटारा किया. जहां जमीन विवादों से संबंधित मिले चार आवेदनों में से दो का निष्पादन किया गया. 

वहीं दो मामले विचाराधीन हैं. जिसपर अगले शनिवार को सुनवाई होगी. मौके पर सीआई अम्बिका प्रसाद के साथ कदवा ओपी थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार भी मौजूद थे.