प्रतिनिधि नारायणपुर - पीएचसी नारायणपुर में कोविड 19 का कोरोना वैक्सिन टीका को लेकर पीएचसी परिसर को पंडाल फुल व गुब्बारे से सजाया गया था टीका लगाने के पुर्व नारायणपुर बीडीओ हरिमोहन कुमार,सीओ अजय सरकार, पीएचसी प्रभारी डॉ विजयेन्द्र कुमार विद्यार्थी, थाना प्रभारी नीरज कुमार व शशिभूषण यादव ने संयुक्त रूप से द्विप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया टीका प्रशिक्षित एएनएम दीपशिखा व संगीता के द्वारा लगाया जा रहा था।
पहला टीका पीएचसी के डा अंकित कुमार को लगाया गया उसके बाद एएनएम व आशा को लगाया गया स्वास्थ्य प्रबंधक शंकर कुमार ने बताया कि पीएचसी नारायणपुर में 70 लोगों को कोराना वैक्शिन का टीका लगाया गया।
इस दौरान पीएचसी कर्मी एएनएम सोनी,बेबी आशा फैशलेटर साधना,जुलेखा पर्यवेक्षण का कार्य कर रही थी कर्मी रौशन कुमार,ब्रजैश ठाकुर अनिमेष झा कोविड पोर्टल पर ऑनलाइन सत्यापन व एंट्री कर रहे थे मुख्य गेट पर पीएचसी के सुरक्षा गार्ड व आशा मांस्क व सेनिटाइजर लोगों को लगवा रही थी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भवानीपुर पुलिस के सअनि अनिल रविदास पुलिस बल के साथ तैनात थे.