नवगछिया प्रतिनिधि - गुवारीडीह में जयरामपुर निवासी अविनाश कुमार उर्फ गंगा जी के नेतृत्व में कोसी कछार में सर्च अभियान लगातार जारी है. युवाओं ने कोसी कछार से सोमवार को भी कई तरह की सामग्री को इकट्ठा किया है. इस क्रम में एक छोटा बेहद खूबसूरत कलश आकृति का घड़ा मिला तो कई ऐसे पात्र भी मिले जो देखने से काफी पुराने लग रहे हैं.
अविनाश ने कहा कि पुरावशेषों को उनलोगों ने मुर्गा फार्म पर संग्रहित किया है.



0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.