Header Ads Widget

नारायणपुर गंगा दियारा के शाहपुर बासा पर किसान को गोली मारकर की हत्या..देर रात्रि सुप्तावस्था में अपराधियों ने मारी गोली



प्रतिनिधि नारायणपुर - प्रखंड के नारायणपुर गंगा दियारा के शाहपुर बासा पर बुधवार की देर रात्रि लगभग एक बजे शाहपुर निवासी किसान मंगली मंडल 45 को अपराधियों ने सोए अवस्था में गोली मारकर हत्या कर दिया.हत्या की सुचना पर बिहपुर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार यादव एवं भवानीपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेजा.ग्रामीणों ने बताया की मंगली मंडल खेती-बाड़ी के लिए दियारा में फुस का मकान का घर बनाकर रहते थे जो अपनी पत्नी फूलन देवी एवं पुत्र दिपक कुमार के साथ सोए थे सोए अवस्था में घर आने जाने का रास्ता खुला रहने के कारण अपराधियों ने घर में प्रवेश कर एक गोली कनपटी में मार कर हत्या कर दी.गोली की आवाज सुनकर उसकी पत्नी फूलन देवी जगी तो उसे लगा कि घर में रखा बैटरी फटा है.थोड़ी ही देर में जब पति के सिर से खून निकलता देखी तो वह घबरा गई और शोर मचाने लगी उससे उसका पुत्र दिपक भी जगा लेकिन तब तक में अपराधी घटना को अंजाम देकर फरार हो गया.मृतक के भाई जंगली मंडल ने बताया कि मेरे भाई मिलनसार थे उससे किसी को कोई दुश्मनी भी नहीं था खेती करने के लिए हम लोग दियारा में घर बनाकर रह रहे थे.मृतक मंगली मंडल अपने पीछे पत्नी फूलन देवी पुत्र भीम,दीपक,कौशल एवं पुत्री सरिता सहित भरा पुरा परिवार छोड़ गए इस घटना से गंग दियारा में किसानों के बीच दहशत का माहौल देखा गया.