मधुबनी - लदनियां से हरिश्चंद्र यादव की रिपोर्ट।
प्रखंड कार्यालय में पंचायत निर्वाचन 2021 से सम्बद्ध वोटर लिस्ट के प्रारूप का प्रकाशन एक सप्ताह पूर्व किया गया। ठंड के कारण गांव के लोगों को इसकी जानकारी देर से हुई। अवलोकन करने के बाद कई प्रकार की त्रुटियां सामने आई।
प्रखंड कार्यालय के दीवार पर चिपकायी गई मतदाता सूची के हिसाब से अस्सी प्रतिशत मतदाताओं की उम्र 60 से 160 के बीच है। कुमरखत पश्चिमी पंचायत के करोनहा गांव के ध्यानी कामत की पत्नी जगतारनी देवी की उम्र 160 वर्ष अंकित है, जबकि उन्हें कम उम्र के कारण पेंशन का लाभ नहीं मिल रहा है।
इस बाबत लोगों में आक्रोश है। पूछे जाने पर प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अखिलेश्वर कुमार व बीपीआरओ नरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा वोटर लिस्ट में त्रुटि के दावे की आपत्ति एक फरवरी तक दर्ज करनी है। आपत्ति का निष्पादन आठ फरवरी तक किया जाना है।