ख़ुसरू परवेज़ | जिला संवाददाता
जिले के नासरीगंज प्रखंड में अखिल भारतीय किसान महासभा, खेत मजदूर ग्रामीण मजदूर सभा और अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला संगठन के संयुक्त आह्वान पर भाकपा(माले) कार्यकर्ताओं ने कृषि बिलों के खिलाफ प्रतिरोध मार्च किया। इसका नेतृत्व खेग्रामस के राष्ट्रीय पार्षद नंदकिशोर पासवान, किसान महासभा के प्रखंड अध्यक्ष मिथिलेश तिवारी, माले के जिला कमिटी सदस्य कैसर निहाल और एपवा नेत्री लीलावती देवी ने किया। उक्त मार्च धूस स्थित पार्टी कार्यालय से निकल कर विभिन्न प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए धूस चौराहे पर आम सभा में परिवर्तित हो गया।
सभा को संबोधित करते हुए नंदकिशोर पासवान और कैसर निहाल ने कहा कि तीनों कृषि बिल पूरी तरह से किसान विरोधी हैं। ये कानून मोदी सरकार द्वारा काॅरपोरेटरों के हित में बनाए गये हैं। और विरोध के बावजूद इन्हें जबरदस्ती किसानों पर थोपने की कोशिश की जा रही है। कपकपाती ठंड में जारी किसानों के आंदोलन के बावजूद सरकार का रुख अड़ियल बना हुआ है। वक्ताओं ने चेतावनी दी है कि केंद्र सरकार जल्द से जल्द तीनों काले कानून वापस ले और न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गारंटी वाला कानून बनाए अन्यथा किसानों का आंदोलन आम लोगों के आंदोलन में परिवर्तित हो जाएगा। मौके पर नंदकुुुुमार सिंह, नरेश राम, कामेश्वर राम, सुरेंद्र राम, अशरफ अली, मोजिब आलम, वीरेंद्र सिंह, कामेश्वर राम और सद्दाम हुसैन इत्यादि उपस्थित थे।


0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.