Header Ads Widget

बच्चों के बीच पठन पाठन सामग्री का वितरण



नवगछिया - गणतंत्र दिवस के अवसर पर श्रीमती आशा देवी सर्राफ, श्रीमती पद्मजा रूंगठा, श्रीमती नीतू सर्राफ एवं दीपक चिरनिया ने मिल के काली मन्दिर के पास देशवाली कन्या पाठशाला के कुल 170 बच्चों के बीच स्कूल बैग, पेन्सिल, कलर पेंसिल, टॉफी, वाटर बोतल, टिफिन बॉक्स एवं अन्य पठन - पठान की सामग्रियों को वितरण किया है.