Header Ads Widget

लक्ष्य प्राप्ति के लिये अनुशासन एवं सकारात्मक सोच की भूमिका अहम - नीतीश मिश्रा - अर्जुन कॉलेज ऑफ एजुकेशन में आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता में शामिल हुए पूर्व मंत्री नीतीश मिश्र - पठन व्यवस्था और संसाधनों का लिया जायजा




नवगछिया - नवगछिया के मंदरौनी स्थित अर्जुन कॉलेज ऑफ एजुकेशन में आयोजित " बिहार में उच्च शिक्षा का महत्व" विषयक वाद-विवाद प्रतियोगिता में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री नीतीश मिश्र ने कहा कि बिहार की उन्नति में उच्च शिक्षा की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है. यहां के विद्यार्थियों में प्रतिभा की कमी नहीं है. इसे सही दिशा में निखारने की आवश्यकता है. श्री मिश्र ने कहा कि लक्ष्य प्राप्ति के लिये अनुशासन एवं सकारात्मक सोच की भूमिका अहम होती है. उन्होंने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में असफल होने पर भी बड़ी सफलता पाई जा सकती है. इस संदर्भ में उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन के जीवन यात्रा का उदाहरण दिया. नीतीश मिश्र ने कहा कि अर्जुन कॉलेज ऑफ एजुकेशन के लिए सलाहकार समिति के सदस्य हैं. इस नाते वे कह सकते हैं कि अर्जुन कॉलेज ऑफ एजुकेशन अपने उद्देश्य में सफल हो रहा है. नीतीश मिश्र ने कहा कि वह कैंब्रिज विश्वविद्यालय के सदस्य हैं. उन्होंने कहा कि वह अर्जुन कॉलेज को भी कैंब्रिज विश्वविद्यालय से जोड़ने का प्रस्ताव देते हैं. इसका मुख्य उद्देश्य यह है कि यहां के छात्र छात्राओं को अंग्रेजी शिक्षा विशेषकर अंग्रेजी में बोलने की क्षमता को बढ़ाने में मदद मिलेगी. उन्होंने बताया कि यदि बिहार के विद्यार्थियों की अंग्रेजी बोलने एवं लिखने की क्षमता बढ़ती है तो उन्हें बेहतर मुकाम हासिल होगा. अपने संबोधन में ही उन्होंने महाविद्यालय के प्रबंध समिति, शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों और छात्र छात्राओं को अनवरत सही दिशा में मेहनत करते हुए अग्रसर होने की सलाह दी. अर्जुन कॉलेज में श्री मिश्र करीब 4 घंटे तक ठहरे और महाविद्यालय के पठन-पाठन के तौर-तरीकों और संसाधनों से भी अवगत हुए. वाद विवाद प्रतियोगिता को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के निदेशक राजीव रंजन ने कहा कि आज के दौर में महिला और पुरुष दोनों को उच्च रूप से शिक्षित होना काफी आवश्यक है. उच्च शिक्षा से जुड़कर लोग समाज से कई तरह की विसंगतियों को दूर कर सकते हैं तो दूसरी तरफ अपनी अर्थव्यवस्था और जीवन स्तर को भी सुधार सकते हैं. समारोह से पूर्व महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों ने नीतीश मिश्र का भव्य स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया. इस अवसर पर महाविद्यालय के निदेशक राजीव रंजन, डॉ प्राचार्य प्रदीप कुमार सिंह, जितेंद्र पांडेय, खंतर मंडल, राजेश कुमार, मिथिलेश कुमार झा, मृणाल, पिंकेश कुमार, रिया कुमारी, कुमार अमित, संजय, रौशन, मुकेश, अखिलेश, अनंत, परितोष, शिवम वर्मा आदि अन्य गण मान्य भी मौजूद थे.