Header Ads Widget

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बालिका इंटर स्तरीय विद्यालय भ्रमरपुर में राशि गबन मामले का किया जांच



नव प्रखंड के ललित नारायण मिश्र बालिका इंटर स्तरीय विद्यालय भ्रमरपुर में जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने पहुंचकर तत्कालीन प्रभारी प्रधानाध्यापक वीणा झा,लिपिक राजीव रंजन चौधरी झा के कार्यकाल में सरकारी राशि गबन मामले का जांच किया.जांच के बाद उन्होंने बताया कि आज तत्कालीन लिपिक राजीव रंजन चौधरी को भी उपस्थित रहने के लिए पत्र द्वारा सूचना दिया गया था लेकिन वह अनुपस्थित रहा जिसके कारण जांच अधूरा रह गया है उन्होंने कहा आरडीडीई भागलपुर के निर्देश पर तीन सदस्य जांच टीम गठित किया गया है.पुर्व में भी इस मामले में जांच हुआ था लेकिन कोई फलाफल नहीं निकला था जांच रिपोर्ट को आरडीडीई को सौंपा जाएगा.वहीं एलएनबीजे विद्यालय की तत्कालीन प्रभारी प्रधानाध्यापिका वीणा झा ने दूरभाष पर बताया कि पूर्व में इस मामले का जांच हो चुका है जिसमें मुझे क्लीन चिट दिया गया है.गांव के ही एक व्यक्ति के द्वारा छद्म नाम से बार-बार जिला स्तर के पदाधिकारी को आवेदन देकर जांच के नाम पर परेशान करवाया जा रहा है.सरकारी राशि का गबन नहीं हुआ है.राशि का नियम से खर्च किया गया है.वही डीइईओ ने
विद्यालय की वर्तमान पठन-पाठन व्यवस्था पर संतोषजनक बताते हुए कहा कि विद्यालय का शैक्षणिक माहौल बढ़िया है.विद्यालय में चाहरदीवारी की कमी के बारे में बताया कि विभाग से प्रयास होगा साथ ही उन्होंने मध्य विद्यालय यादव टोला वीरबन्ना में प्रधानाध्यापक और ग्रामीणों के बीच बराबर गतिरोध के मामले में कहा कि इस मामले को संज्ञान में लेकर जांच किया जाएगा वहीं मध्य विद्यालय दुधेला के भवन में मध्य विद्यालय दुधेला टू,मध्य विद्यालय बैकठपुर दियारा संचालित हो रहा है. यानि एक भवन में तीन विद्यालय संचालित हो रहा है.इस पर उन्होंने कहा कि भूमि के अभाव में ऐसा हो रहा है.विभाग और स्थानीय जनप्रतिनिधि के स्तर से प्रयास किया जाएगा.उच्च माध्यमिक विद्यालय नारायणपुर के जर्जर भवन के बारे में कहा कि विभागीय स्तर से इस बारे में प्रयास किया जाएगा.मौके पर वरीय बीआरपी मिथिलेश कुमार,प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ कुमार चंदन सहित विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका व छात्रा मौजूद थे.