मधुबनी - लदनियां से हरिश्चंद्र यादव की रिपोर्ट।
पुलिस निरीक्षक सह जांचकर्ता निगरानी पटना कैंप मधुबनी के 163 दिनांक 16 जनवरी 2021 के आलोक में बीईओ ब्रह्मदेव प्रसाद विद्याकर ने पंचायत नियोजन इकाई के सदस्य व पंचायत सचिव से आज तक की बहाली का व्योरा मांगा है।पत्र के अनुसार 24 घंटे में वर्ष 2005 से लेकर 2014 तक के शिक्षक नियोजन का अभिलेख 24 घंटे के अंदर उपस्थापित करने के लिए कहा है। इस समेकित अभिलेख की छायाप्रति स्थापना मधुबनी को भेजी जानी है।