लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट...
जयनगर स्थित एसबीआई के सौजन्य से लदनियां स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय सिधपकला की 75 छात्राओं के बीच स्कूली बैग व स्वेटर का वितरण किया गया। इसका शुभारंभ शाखा प्रबंधक प्रदीप ने नौवीं कक्षा की छात्रा सानियां से किया।
तत्पश्चात अन्य छात्राओं को भी बैग व स्वेटर दिये गये। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रबंधक प्रदीप ने कहा कि बच्चियां पढ़कर सभी क्षेत्रों में योगदान देना चाहती हैं। सरकार भी बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की दिशा में युग सापेक्ष काम कर रही है। इन्हें प्रोत्साहित करने की जरूरत है। इसी सोच के तहत एसबीआई भी समय-समय पर सामाजिक कार्य करता है। दूसरी तरफ ठंड को देखते हुए स्वेटर की जरूरत भी महसूस की गई थी।
एचएम मनोज कुमार ने बैंक के इस कदम का स्वागत किया। कहा कि इस कार्यक्रम से छात्राएं शिक्षा के प्रति उत्साहित होंगी। छात्राओं में प्रसन्नता देखी गई। मौके पर रतिकांत ठाकुर, पूर्व मुखिया केशव सिंह, अरुण मंडल, दिवाकर सिंह, आरती झा, कंचन कुमारी, अंजना कुमारी, बेबी कुमारी, अलका कुमारी, राजकुमार सदाय, रामचन्द्र सिंह, रामपुकार पासवान समेत दर्जनों अभिभावक उपस्थित थे।


0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.