रंगरा - रंगरा में चल रहे टी 20 भगवती क्रिकेट क्लब टूर्नामेंट का चौथा और आखिरी लीग मैच में बिहपुर की टीम ने कुर्सेला की टीम को 64 रनों से पराजित कर दिया है. बिहपुर ने पहले टॉस जीत कर बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 224 रनों का टारगेट खड़ा किया. बिहपुर के बल्लेवाज़ देवाशीष ने 27 बॉल 38 रन, मिलन 12 बॉल 44 रन जोड़े. जवाब में कुर्सेला की टीम 16 ओवर में 160 रन बना कर सिमट गयी. बिहपुर के मिलन के शानदार गेंदबाजी 4ओवर में 23 रन दे कर 4 विकेट झटके. मैन आफ द मैच बिहपुर के मिलन को घोषित किया गया. ग्रामीण पप्पू ठाकुर ने मिलन को सम्मानित किया. मैच के निर्णायक अकरम अली और निक्की थे तो स्कोरर का काम अंजनी कर रहे थे. कमेंट्री सुजीत और अनिकेत कर रहे थे.
- Home-icon
- बिहार
- _आरा
- _औरंगाबाद
- _छपरा
- _जोगबनी
- _दरभंगा
- _नवगछिया
- _नालन्दा
- _नासरीगंज
- _पूर्णिया
- _फारबिसगंज
- _बक्सर
- _बगहा
- _बासोपट्टी
- _बिहार
- _बेगूसराय
- _भागलपुर
- _मधुबनी
- _मनोरंजन
- _मुंगेर
- _मोतिहारी
- _राजनगर
- _राज्य
- _रोहतास
- _लदनिया
- _वैशाली
- _शेखपुरा
- _समस्तीपुर
- _सासाराम
- _सिवान
- _सुपौल
- _सोनपुर
- _हाजीपुर
- झारखंड
- _रांची
- _जमशेदपुर
- _धनबाद
- अन्य राज्य/शहर